निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, विभाग प्रमुख को अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु लिखने के निर्देश।
ग्वालियर:- त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 के कार्यों को अधिकारी गंभीरता से लें। निर्वाचन के कार्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में निर्वाचन के नोडल अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक में यह निर्देश दिए हैं। बैठक में नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग ओम हरि शर्मा बैठक में उपस्थित न होने पर उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु उनके विभाग प्रमुख को लिखने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन की बैठक में नोडल अधिकारी स्वयं उपस्थित हों, अपने अधीनस्थों को न भेजें। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।
कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे पंचायत निर्वाचन के लिए संयुक्त रूप से मतदान केन्द्रों का भ्रमण करें और संवेदनशील तथा अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों के संबंध में अपनी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा है कि निर्वाचन के दृष्टिगत अवैध शराब के परिवहन एवं विक्रय पर सख्ती से रोक लगाई जाए। आबकारी, विभाग पुलिस विभाग के साथ मिलकर सघन जांच का अभियान चलाए। अवैध शराब का परिवहन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही हो।