माता की पूजा अर्चना कर, चल समारोह को सफल बनाने का आग्रह:- डॉ वन्दना शर्मा
ग्वालियर:- 22 मई को अचलेश्वर मंदिर से महाराज बाड़े तक निकलने वाले चल समरोह की तैयारियों को लेकर बैठक करौली माता मंदिर महलगांव में अयोजित की गई। बैठक में मुख्यरूप से डीसी तिवारी व कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ वंदना भूपेन्द्र प्रेमी ने की विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र शर्मा व दुर्गा प्रसाद शर्मा थे। बैठक में सर्व प्रथम करौली माता की आरती व पूजन किया तत्पश्चात प्रति माह कन्याओं को भोजन करवाने वाली महिलाओं की टीम को सम्मानित किया।
इस अवसर पर डॉ वन्दना भूपेन्द्र प्रेमी ने कहा कि भगवान विष्णुजी की छठवें अवतार भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव इस वर्ष बड़ ही हर्षोल्लास के साथ शहर में मनाया जा रहा है इसी क्रम में 22 मई को विशाल चल समारोह श्री अचलेश्वर मंदिर से महाराज बाड़े तक निकाला जा रहा है। बाड़े पंहुचने के पश्चात वहां आरती होगी। आप।सभी बहनों से निवेदन है कि परिवार सहित पधारें।