लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी को कारण बताओ नोटिस।
मुरैना:- जल मिशन के कार्यों में लापरवाही उदासीनता बरतने, आदेश के बावजूद ग्राम सभाओं में जल जीवन मिशन के उद्देश्यों के बारे में ग्रामीणों को नहीं बताने, उन्हें जानकारी से वंचित रखने, जल जीवन मिशन के स्वीकृत कार्यों के संचालन को ठीक से नहीं चलाने, निर्माणाधीन योजनाओं का भुगतान 90 प्रतिशत कर देने, जबकि अधिकांश जगहों में पाइप लाइन डालने के लिए खुदाई की गई। उन्हें भरा नहीं गया, जिसकी वजह से आमजन को असुविधा का सामना करने के कारण असंतोष की स्थिति बनी हुई है। इन्हीं आरोपों में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कराहल तहसील जिला श्योपुर के अनुविभागीय दण्डाधिकारी आरपी वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह कार्यवाही चंबल संभाग के कमिश्नर आशीष सक्सेना द्वारा की गई है।
गौरतलब है कि 2 अप्रैल को आयोजित बैठक में आरपी वर्मा के खिलाफ यह कमियां पाई गई थी। कमिश्नर ने अपने आदेश में कहा है कि अनुविभागीय अधिकारी आरपी वर्मा का उक्त कृत्य पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना, समन्वय का अभाव एवं उदासीनता का प्रतीक है, जो एक लोकसेवक के पद के अपेक्षित आचरण के विपरीत होकर मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 उप नियम 1,2 एवं 3 का स्पष्ट उल्लंघन है।