शहर के वैभव एवं विरासत को निखारने, प्रवेशद्वार के निमार्ण में ऐतिहासिकता को बखूबी दर्शाने के निर्देश।
ग्वालियर:- ग्वालियर शहर के वैभव एवं विरासत को और निखारने एवं शहर में प्रवेश करने वाले नागरिकों को शहर की विरासत से परिचित कराने के उद्देश्य से स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए जाने वाले प्रवेश द्वार के स्थलों का अवलोकन नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल द्वारा स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर के साथ किया। निगमायुक्त श्री कन्याल ने निर्देश दिए कि शहर में प्रवेश करने वाले नागरिकों को प्रवेश द्वार से प्रवेश करने पर शहर की विरासत दिखे। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त श्री कन्याल ने शहर के चारों प्रवेश द्वार की जगह जिसमे भिंड बायपास, पुरानी छावनी, बेला की बावड़ी, मालवा कॉलेज के पास रोड का निरीक्षण किया और प्रवेश द्वार को बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती माथुर ने निगमायुक्त श्री कन्याल को विभिन्न प्रवेश द्वार से संबंधित जानकारी विस्तार से दी। निगमायुक्त श्री कन्याल ने निर्देशित किया कि प्रवेशद्वार के निर्माण में ग्वालियर की ऐतिहासिकता को बखूबी दर्शाने के साथ साथ इन प्रवेशद्वार पर टॉयलेट का विशेष प्रावधान रखा जाए। साथ ही निगमायुक्त श्री कन्याल ने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह प्रवेशद्वार ग्वालियर की पहचान बन सकें और आने वाले आंगतुक इन प्रवेश द्वार पर रुक सकें उसके लिए इन प्रवेश द्वारों के आगे पीछे लगभग 500-500 मीटर स्थान को ग्रीनरी करने के साथ ही पार्किंग का भी इंतजाम किया जाए।