
ऑन ड्यूटी श्रमिक की मृत्यु पर 9लाख रुपए के साथ पत्नी को नौकरी का आश्वासन।
मुरैना:- विद्युत करंट लगने से 28 वर्षीय अकुशल श्रमिक मातादीन पुत्र ज्ञान सिंह तोमर की 5 मई 2022 को मृत्यु हो गई, जिसका प्रकरण पुलिस थाना सिहोनिया में पंजीबद्ध कर विवेचनाधीन है।
महाप्रबंधक मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया कि अकुशल श्रमिक मातादीन पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ग्राम उमरैया जो सेवा प्रदाता कंपनी की ओर से विद्युत वितरण केन्द्र खडियार पर अकुशल श्रमिक के रूप में कार्यरत था जिसकी विद्युत करंट लगने से मृत्यु होने पर उर्जा मंत्री द्वारा अकुशल श्रमिक के परिजनों को विद्युत वितरण कंपनी की ओर से चार लाख रूपये एवं सेवा प्रदाता कंपनी की ओर से बीमा राशि 5 लाख रूपये का भुगतान कराए जाने का आश्वासन दिया है, एवं उनकी पत्नी श्रीमती रूचि तोमर को बाह्य स्त्रोत कर्मचारी सेवा प्रदाता कंपनी में उनकी योग्यता के अनुसर अकुशल, कुशल श्रमिक के रूप में कार्य किए जाने हेतु भी आश्वासन दिया है।