विधुत सुधार के लिए 1120 करोड़ रूपए ऋण का हुआ करार।

विधुत सुधार के लिए 1120 करोड़ रूपए ऋण का हुआ करार।

भोपाल:- मध्यप्रदेश के ऊर्जा क्षेत्र को आधुनिक तकनीक से सुसज्जित कर उन्नत बनाने के लिए ऊर्जा विभाग ने के.एफ.डब्ल्यू. डेवलपमेंट बैंक जर्मनी के साथ ऋण एवं अनुदान के लिए अनुबंध हस्ताक्षरित कर दिया है। भोपाल में पावर मैनेजमेंट कंपनी के क्षेत्रीय कार्यालय में ऊर्जा सचिव एवं एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक  विवेक पोरवाल, एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी की ओर से डायरेक्टर कॉमर्शियल राजीव केसकर एवं बैंक के प्रतिनिधि के तौर पर हेमंत भटनागर ने अनुबंध पत्रों पर हस्ताक्षर किर दिए हैं। प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनियों में प्रस्तावित विभिन्न विकास कार्यों के लिए 1400 करोड़ रूपए के वित्त पोषण के लिए पृथक ऋण अनुबंध, पृथक अनुदान अनुबंध एवं प्रोजेक्ट अनुबंध हस्ताक्षरित किए गए। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि इस  योजना में 1120 करोड़ रूपए का ऋण के.एफ.डब्ल्यू. डेवलप्मेंट बैंक देगा, तथा शासन इस योजना में शेष 280 करोड़ रूपए की राशि ऊर्जा विभाग को उपलब्ध कराएगा। विद्युत सुधार के इन प्रयासों से मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी तथा पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनियों के कार्य क्षेत्र में स्मार्ट मीटरिंग, फीडर सेपरेशन जैसे कार्य किए जा सकेंगे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )