a
Copyright Hindustan Media Diary
जहाँ गाय का कुल वहीं गोकुल, गोवंश का पालन करने वाला गोपाल :- मुख्यमंत्री-फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!
Homeभोपाल“मुख्यमंत्री विधुत बिलों में राहत योजना-2022” का शुभारंभ 7 अप्रेल को मुख्यमंत्री करेंगे।

“मुख्यमंत्री विधुत बिलों में राहत योजना-2022” का शुभारंभ 7 अप्रेल को मुख्यमंत्री करेंगे।

“मुख्यमंत्री विधुत बिलों में राहत योजना-2022” का शुभारंभ 7 अप्रेल को मुख्यमंत्री करेंगे।

भोपाल:- कार्यालय प्रबंध संचालक, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भोपाल ने आदेश जारी कर दिए हैं कि कोरोना काल में 1 किलो वाट तक के घरेलू विद्युत कनेक्शन की माह अगस्त 2020 की स्थिति में बकाया राशि माफ करने का निर्णय लिया गया है। जिसका शुभारंभ 7 अप्रेल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment