महिलाओं की आवाज से गूंज उठा एमएस रोड
मुरेना- पूरे उत्साह एवं उमंग से महिलाओं ने मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। गुलाबी रंग के परिधानों में सजी हजारों महिलाओं ने एक सुर में कहा कि हम वोट करेंगे और अन्य लोगों को भी वोट करने के लिए प्रेरित करेंगे। पिंक सप्ताह के तहत जिले में पिंकाथोन का आयोजन किया गया।जहां कलेक्टर श्री भरत यादव एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री सोनिया मीणा सहित जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी भी गुलाबी रंग के परिधानों में दिखे। रविवार को मतदाता जागरूकता की थीम पर आयोजित पिंकाथोन में हजारों की संख्या में महिलाएं शामिल हुई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भरत यादव एवं सीईओ सोनिया मीणा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और महिलाओं का उत्साह बढ़ाते हुए स्वयं भी रैली में भाग लिया। मतदाता जागरूकता के नारे लगाते हुए यह रैली टाउन हॉल से शहीद बिस्मिल संग्रहालय तक पहुंची जहां महिलाओं ने मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।सभी महिलायें एक दूसरे का हाथ पकड़कर कदम से कदम मिलाकर चलीं।
निर्वाचन लोकतंत्र का महत्वपूर्ण अंग है और लोकतंत्र को सफल बनाने में जनता की विशेष भूमिका है। इसलिए सभी को अपने कर्तव्य को समझते हुए मतदान अवश्य करना है।विशेष तौर पर जहां जिले में महिला मतदाताओं का प्रतिशत बहुत कम रहता है वहां महिलाओं को घर की चारदीवारी से निकाल कर मतदान केंद्र तक लाने का प्रभावी प्रयास किया जा रहा है और इसी के लिए स्वीप के तहत नई -नई गतिविधियां आयोजित हो रही हैं परंतु इनकी सफलता तभी है जब महिलाएं अपने मताधिकार का प्रयोग करें और देश की आधी आबादी होने के साथ ही सरकार चुनने में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।