बिजली कर्मियों से अभद्र व्यवहार करने पर शासकीय कार्य में बाधा डालने की एफआईआर।

बिजली कर्मियों से अभद्र व्यवहार करने पर शासकीय कार्य में बाधा डालने की एफआईआर।

भोपाल:-  मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा शहर वृत्त भोपाल के दक्षिण संभाग अंतर्गत कोलार कॉलोनी झुग्गी चूना भट्टी में बकायादार उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेदन एवं अवैध बिजली का उपयोग करने वाले के कनेक्शन विच्छेदन किए जाने के दौरान एक महिला श्रीमती अक्की सपकाडे द्वारा कंपनी के अधिकारी/कर्मचारी से अभद्र व्यवहार, मारपीट एवं शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में एफ.आई.दर्ज. कराई गई है। कंपनी के कनिष्ठ यंत्री दिलीप कुमार द्वारा लाइन कर्मचारियों के साथ कोलार कॉलोनी झुग्गी चूना भट्टी क्षेत्र में बिजली कनेक्शनों की जांच एवं बकायादार के उपभोक्ताओं कनेक्शन विच्छेदन की कार्यवाही की जा रही थी। इस दौरान श्रीमती अक्की सकपाडे द्वारा बिजली कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारियों से  मारपीट की गई। कंपनी द्वारा घटना में शामिल एक आरोपी श्रीमती अक्की पर थाना चूना भट्टी में एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई है। थाना चूना भट्टी द्वारा आरोपी के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता 1860 अधिनियम की धारा 353, 294 एवं 323 में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )