पटवारी के निलंबन के साथ ठेकेदार एवं उपयत्री पर  एफआईआर दर्ज कराने निर्देश, दो पटवारियों की पांच वेतन वृद्धि रोकी।

पटवारी के निलंबन के साथ ठेकेदार एवं उपयत्री पर एफआईआर दर्ज कराने निर्देश, दो पटवारियों की पांच वेतन वृद्धि रोकी।

ग्वालियर:-  लोगों की जायज समस्याओं का निराकरण न कर सुशासन में बाधा बन रहे तीन पटवारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। चीनौर तहसील के ग्राम बनवार में आयोजित हुए जिला स्तरीय सुशासन शिविर में कलेक्टर  कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने शिविर में ही ग्राम बनवार के पटवारी हीरा सिंह कुर्रे के निलंबन और ग्राम अमरौल के पटवारी अतुल सिंह व हिम्मत गढ के पटवारी शशिकांत शर्मा की पांच – पांच वार्षिक वेतन वृद्धियां रोकने के आदेश जारी कराए। साथ ही निलंबित पटवारी के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी दिए। सुशासन शिविर में बनवार सहित आसपास के गांवों के लगभग 700 ग्रामीणों ने भाग लिया। राज्य शासन के दिशानिर्देशों के तहत बनवार में कलेक्टर की मौजूदगी में आयोजित हुए इस सुशासन शिविर में कई ऐसी जन समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया, जिनके लिए लोग लंबे अर्से से परेशान थे। शिविर में मौके पर ही पांच नामांकरण आदेश जारी किए गए। इसी तरह चार पात्र परिवारों के नाम बीपीएल सूची में जोड़ें गए तो पांच जरूरतमंदों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन मंजूर की गई। तीन हितग्राहियों की खाद्यान्न पर्ची बनाई गई तो भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के तहत 13 हितग्राहियों के कार्ड बनाए गए। कर्मकार कल्याण मण्डल के कार्ड बनने से ये हितग्राही अब शासन की कई योजनाओं का लाभ पाने के हकदार बन गए हैं। सुशासन शिविर में ग्राम बनवार के निवासियों ने पटवारी द्वारा राजस्व से संबंधित कामों के निराकरण के लिए पैसे मांगने की शिकायत की। इसी तरह ग्राम अमरौल व हिम्मत गढ से आए किसानों का कहना था कि हमारे यहां के पटवारी द्वारा फौती नामांतरण नहीं किए जा रहे हैं और न ही बी 1 का वाचन किया जाता है। कलेक्टर श्री सिंह ने मौके पर ही इन शिकायतों की जांच कराई और शिकायत के तथ्य सही पाए जाने पर तीनों पटवारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश भितरवार के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी से जारी कराए।

बनवार में आयोजित हुए जिला स्तरीय सुशासन शिविर में बनवार व हिम्मत गढ के लोगों द्वारा शिकायत की गई कि पाइप लाइन डालने के नाम पर पूरे गांव की सड़कों को खोदकर डाल दी गई हैं, जिससे हम सबको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर ने शिविर में मौजूद कार्यपालन यंत्री पीएचई को संबंधित ठेकेदार व उपयंत्री के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )