“एक शाम देशभक्ति के नाम” तरानों से गूंजा टाउन हॉल।

“एक शाम देशभक्ति के नाम” तरानों से गूंजा टाउन हॉल।

ग्वालियर:- गौरवशाली गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर ग्वालियर स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन और गायक कलाकार मित्र समूह के संयुक्त तत्वावधान में महाराज बाड़ा स्थित टाउन हॉल में देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की शाम “एक शाम देशभक्ति के नाम” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती जयति सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। आयोजन में देशभक्ति के तराने गूंजे, वहीं देशभक्ति गीतों पर नृत्य की प्रस्तुतियां भी कलाकारों ने दी।

कार्यक्रम में सुश्री हर्षिका दुबे ने देशभक्ति गीतों पर अपने नृत्यों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वही  सुरेश घौडके ने “छोड़ो कल की बातें” पूजा जैन ने “ए मेरे वतन के लोगों” हर्षदा गोखले ने वंदेमातरम,  धर्मेन्द्र श्रीवास्तव और  बीरेंद्र बाथम ने “संदेशे आते हैं” देशभक्ति तरानों से संगीत प्रेमियों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में  वर्षा श्रीवास्तव,  प्रदीप घोडके, डॉक्टर अर्चना दुबे,  पद्माकर खडालकर,  शिवा सिंह, डॉक्टर सुनील श्रीवास्तव,  मनीष खरे,  अभिषेक वर्मा,  अंकुश गुप्ता ने विभिन्न देशभक्ति गीतों को गाकर कार्यक्रम को देशभक्ति भावना से ओतप्रोत कर दिया। कार्यक्रम में मंच संचालन श्रीमती अनुराधा घोडके ने किया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )