मंदसौर में होती है रावण की पूजा।
मंदसौर। सनातन हिन्दू संस्कृति का सबसे बड़ा उत्सव विजयदशमी पर्व शुक्रवार को मंदसौर के कॉलेज ग्राउण्ड में मनाया जाएगा। शहर में मालवांचल के सबसे भव्य दशहरा उत्सव की सभी तैयारियां कर ली गई हैं। बीमारी से निजात के लिए की जाती है रावण की प्राचीन प्रतिमा की पूजानगर के खानपुरा में सीमेन्ट से निर्मित अतिप्राचीन रावण की विशालकाय प्रतिमा जो बैठी मुद्रा में है। दशहरे के पर्व पर शुक्रवार को प्रात: रावण की पूजा अर्चना की जाएगी। मान्यता के अनुसार रावण के पैरों में लछ्छा बांधने से नागरिकों को एकात्रा (बुखार) की बीमारी से निजात मिलती है।