मध्यप्रदेश 78 मौजूदा विधायकों को टिकट का खतरा।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने भाजपा को एक ऐसी सलाह दे दी है, जिसने पार्टी की परेशानी बढ़ा दी है। सूत्रों के मुताबिक, आरएसएस ने भाजपा के 78 मौजूदा विधायकों को चुनाव न लडने का सुझाव दिया है। आरएसएस ने यह भी सुझाव दिया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुधनी की जगह भोपाल की गोविंदपुरा सीट से चुनाव लड़ाया जाए। बता दें कि गोविंदपुरा को भाजपा का गढ़ माना जाता है। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर यहां से रिकॉर्ड आठ बार चुनाव जीते हैं। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा की राज्य चुनाव प्रबंधन समिति की एक बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा भी हुई थी, जिसमें पार्टी के शीर्ष पदाधिकारी इस बात पर सहमत हुए थे कि केवल संभावित विजेताओं का ही चयन किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, राज्य प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे और सुहास भगत ने टिकट वितरण के लिए मानदंडों और जिन नामों को हटाया जा सकता है, उसपर चर्चा की। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में राकेश सिंह ने कहा, ‘पार्टी सिर्फ जीत के मानदंडों के आधार पर ही उम्मीदवारों को टिकट देगी। यहां कोई भ्रष्ट उम्मीदवार नहीं है, जब तक कि किसी के खिलाफ अदालत का फैसला नहीं आ जाता है।’