भारत का सबसे विकसित गांव कुलगौड़।

भारत का सबसे विकसित गांव कुलगौड़।

देश के सबसे विकसित गांव का खिताब मिला है कुलगौड़ को। विलेज रैंकिंग में 100 में से 94 अंक पाने वाला ये गांव कर्नाटक के बेलगाम जिले में स्थित है। गांव में रहने वाले सुभाष बेनाकप्पा वंतागोडी मूल रूप से किसान हैं। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  अपनी मन की बात में गांव का नाम भी बोलेंगे। गांव के  लोगों की ही तरह वंतागोडी को भी उम्मीद नहीं थी कि कुलगौड़ को नेशनल अवॉर्ड मिलेगा। उनका कहना है कि उनको लगता था कि उन्हें सीएम की ओर से गांधी ग्राम अवॉर्ड मिलेगा। लेकिन उन्हें इस बात की कोई उम्मीद नहीं थी कि प्रधानमंत्री उन्हें दिल्ली में अवॉर्ड देंगे।

घटप्रभा नदी के तट पर स्थित ये गांव साफ सुथरा और हरा भरा है। इसे बुनियादी ढांचा, वित्तीय समावेश, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य और शिक्षा समेत 47 पैरामीटर में उच्च स्कोर मिला है। इसके अलावा गांव में बेहद समृद्धि भी है। यहां अच्छी तरह से सुसज्जित ग्राम पंचायत का ऑफिस, दो नेशनल बैंक की ब्रांच, एक कोऑपरेशन बैंक, बीएसएनएल सेंटर, सरकारी प्राइमरी स्कूल, तीन प्राइवेट स्कूल, इलेक्ट्रिसिटी कस्टमर केयर सेंटर, पशु चिकित्सा अस्पताल और एटीएम भी है। 7 हजार लोगों की जनसंख्या वाले इस गांव में 5200 मतदाता हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )