
स्वास्थ्य विभाग के चार अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा सीएमओ को नोटिस।
शिवपुरी:- शासकीय कार्य में रूचि न लेने, पदीय दायित्वों का निर्वहन न करने एवं गत दिवस आयोजित विभाग से संबंधित बैठक में अनुपस्थित रहने पर चार स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शासकीय कार्य में रूचि न लेने एवं पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने तथा गत दिवस आयोजित बैठक में अनुपस्थित पाए जाने पर जिला चिकित्सालय के उपप्रबंधक डॉ.साकेत सक्सेना, जिला स्वास्थ्य अधिकारी 3 डॉ.रोहित भदकारिया, जिला मलेरिया सलाहकार राजेश वर्मा एवं विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक करैरा श्रीमती पिंकी मिश्रा को कारण बताओ नोटिस जारी करने की कार्यवाही की गई है। वहीं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच.पी.वर्मा द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त पेंशन हितग्राहियों के भौतिक सत्यापन कार्य में लापरवाही बरतने पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित नगर परिषद पिछोर सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।जिला पंचायत सीईओ ने जनपद पंचायत बदरवास सीईओ एल.एन.पिप्पल, जनपद पंचायत पिछोर सीईओ पुष्पेन्द्र व्यास, जनपद सीईओ शिवपुरी गगन वाजपेई एवं नगर परिषद पिछोर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी राघवेंद्र पालिया को नोटिस जारी किया है।
सभी को अपना लिखित स्पष्टीकरण संबंधित कार्यालय में उपस्थित होकर तीन दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं अन्यथा इनके विरुद्ध अनुशासनात्मक की जाएगी।