Braking news, ट्रेक्टर ट्राली पलटने से 11 लोगों की मौत।

Braking news, ट्रेक्टर ट्राली पलटने से 11 लोगों की मौत।

दतिया:-  झांसी जिले के चिरगांव के पास छिरोना में ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने के कारण 11 लोगों की मृत्यु हो गई है। सभी मृतक दतिया जिले की भाण्डेर  तहसील के पण्डोखर क्षेत्र के निवासी है। कलेक्टर संजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर तत्काल अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी भाण्डेर एवं पुलिस अधिकारी भी घटना स्थल की ओर रवाना हो गए है। घटना में मृतको के पोस्टमार्टम कराकर शासन के नियमानुसार सहायता राशि के प्रकरण तैयार किए जायेंगे। अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी भाण्डेर  इकबाल मोहम्मद ने बताया कि भाण्डेर तहसील के पण्डोखर क्षेत्र के लोग ट्रैक्टर ट्राली से दर्शन हेतु चिरगांव जा रहे थे। चिरगांव के पास छिरोना में ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने के कारण 11 लोगों की मृत्यु हो गई है। जिसमें 7 महिलाएं 4 बच्चे शामिल है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )