एफआईआर के साथ-साथ रासुका की कार्यवाही प्रस्तावित करें:- कलेक्टर
ग्वालियर:- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने स्पष्ट किया कि खाद की कालाबाजारी और वितरण में गड़बड़ी करने वालों पर रासुका ( राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाई जाएगी। उन्होंने जिला प्रशासन , किसान कल्याण एवं कृषि विकास , सहकारिता तथा खाद वितरण से जुड़े अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि खाद वितरण पर कड़ी निगरानी रखें। जिस भी खाद दुकान पर गड़बड़ी दिखे उसके संचालक के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराएँ। साथ ही रासुका की कार्रवाई भी प्रस्तावित करें। उन्होंने साफ किया खाद वितरण में जरा सी भी अनियमितता बर्दाश्त नहीं होगी। गौरतलब है कि सोमवार की शाम रायरू में जब्त हुए खाद की डीएपी एवं यूरिया की 42-42 बोरी को जिले से बाहर भेजने की जुर्रत करने वाले खाद दुकानदारों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई प्रस्तावित करने की हिदायत भी दी है।