तहसीलदार सहित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के प्रबंधक को नोटिस जारी।

तहसीलदार सहित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के प्रबंधक को नोटिस जारी।

मुरैना:- मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई की जाती है। आज जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर  पिछले जनसुनवाई के 38 आवेदनों की समीक्षा कर रहे थे, जिसमें तहसीलदार कैलारस द्वारा प्राप्त आवेदनों का निराकरण करना उचित नहीं समझा। इस पर कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से तहसीलदार कैलारस को नोटिस जारी एवं एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के प्रबंधक  आरके कोरी जनसुनवाई के दौरान अनुपस्थित पाये गये। कलेक्टर ने तत्काल एक दिन का वेतन काटने एवं कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।  जनसुनवाई के दौरान 132 आवेदन प्राप्त हुये, जिनमें से 27 आवेदन ऐसे पाये गये, जो 24 घंटे के अंदर निराकरण किये जा सकते थे। कलेक्टर ने तत्काल उन आवेदनों को ऑनलाइन के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को निराकरण के लिये भेजा और ऑनलाइन निर्देश दिये कि ब्लॉक स्तर की समस्यायें ब्लॉक स्तर पर ही निराकृत हों, ब्लॉक स्तर की समस्यायें जिला स्तर पर पहुंची तो मैं यह समझूंगा कि ब्लॉक स्तर पर समस्यायें सुनीं नहीं जा रही है या उन्हें गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )