आईटीएम हॉस्पीटल एवं रिसर्च सेंटर का शुभारंभ, स्पर्धा नहीं उत्कृष्ट उदाहरण के लिए की शुरुआत:- रुचि सिंह चौहान
ग्वालियर:-आईटीएम यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित अस्पताल ने भी प्रशासन के निर्देशानुसार समाज सेवा का एक बहुत ही उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है, आईटीएम हॉस्पीटल बनाकर। वैसे भी रमाशंकर सिंह का विजन उत्कृष्ट कार्य एवं सफल उदाहरण रहा है। गरीब और अमीर की शंका और झिझक के समाधान के रूप में उनके अस्पताल का यह सपना भी पूरा हो गया। और यह सब वगैर किसी शासकीय वित्तीय मदद के तैयार कर लिया है।
आईटीएम यूनिवर्सिटी की चांसलर रुचि सिंह चौहान ने आईटीएम हॉस्पीटल के विजन, कंसेप्ट एवं विशेषताओं और सुविधाओं के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां डॉक्टर निर्णय लेंगे और मैनेजमेंट उसका पालन करें। मेरे पिता रामाशंकर सिंह का यह स्वपन था, कि एक ऐसा हॉस्पिटल बनाने का जिसमें रोगी और डॉक्टर के बीच की खाई को पाटा जा सके।