6 पंचायत सचिवों सहित ग्राम रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी।

6 पंचायत सचिवों सहित ग्राम रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी।

धारा:-  मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष वशिष्ट ने  6 पंचायत सचिवों एवं ग्राम रोजगार सहायकों को सत्यापन एवं विशेष ग्रामसभा के दौरान कमियां, त्रूटियां एवं वित्तीय अनियिमतता पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया। इनमें जनपद पंचायत कुक्षी की ग्राम पंचायत भीमपुरा के सचिव दशरथ सिंह जमरा, ग्राम रोजगार सहायक बबलु डोडवे, जनपद पंचायत तिरला की ग्राम पंचायत कछावदा के सचिव किशोर सिंह पटेल, ग्राम रोजगार सहायक भूपेन्द्र सिंह तथा जनपद पंचायत गंधवानी की ग्राम पंचायत देदली के सचिव कमल चौहान एवं ग्राम रोजगार सहायक भंगडा शामिल है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण कैलेण्डर (अधिसूचना) के पालन में उक्त ग्राम पंचायतों में सत्यापन (मौखिक दस्तावेज, भौतिक) कार्य करने के विशेष ग्रामसभाओं का आयोजन किया गया हैं। जिसमें सत्यापन एवं विशेष ग्रामसभा के दौरान इनके द्वासरा उक्त ग्राम पंचायतों के निर्माण कार्यों में अनियमितता की जाकर शासन की राशि अनियमित रूप से आहरित की जाकर भ्रष्टाचार/लापरवाही की गई हैं। इस संबंध में इन्हें अपना पक्ष समर्थन हेतु कथन पंजीबद्ध करवाये जाने एवं प्रतिउत्तर सहित एक अक्टूबर को समक्ष उपस्थित होकर प्रतिउत्तर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है, अन्यथा कि स्थिति में निलंबन तथा सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जावेगी

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )