कालाबाजारी करने पर 5 दुकान निलंबित, 7 पर एफआईआर सहित 14 को नोटिस।
मुरेना:- राशन दुकानों पर होने वाली कालाबाजारी को रोकने के लिये जिले में मुहिम जारी है। जिले में जनवरी 2021 से अभी तक 751 निरीक्षण कर राशन दुकानों की जांच पड़ताल की गई। जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस तोमर ने बताया कि कालाबाजारी करते हुये पाये जाने पर 5 उचित मूल्य दुकानों को निलंबित किया गया है। 7 दुकान संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, 14 लोगों को नोटिस जारी किये गये है। आकस्मिक छापामार कार्रवाही में 2 उचित मूल्य दुकान गलेथा और जौरा खुर्द से की गई 15 लाख 53 हजार 669 रूपये के आदेश जारी किये गये है।