निर्धन एवं जरुरतमंदों की मदद करना ही सच्ची मानवता है:- डॉ वन्दना शर्मा
ग्वालियर:- इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड, ग्वालियर डिपो में आज 62 वाँ इंडियन ऑयल दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर “बेटी है तो कल है” सामाजिक संस्था की अध्यक्ष डॉ वन्दना भूपेन्द्र प्रेमी एवं किशोर सिंह रावत वरिष्ठ डिपो प्रबंधक इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड उपस्थित रहे। ग्वालियर डिपो के कर्मचारियों द्वारा जरूरतमंदो के लिये संस्था को कपड़े दान किए। इस अवसर पर संस्था की संस्थापक की अध्यक्षा डॉ वन्दना भूपेन्द्र प्रेमी ने कहा कि समय पर जरूरतमंदो की मदद करना ही मानव धर्म है, और आज इंडियन ऑयल डिपो के सभी कर्मचारियों ने निर्धन एवं जरूरतमंद परिवारों के लिए पुराने वस्त्र दान किये। डॉ वन्दना ने संस्था के बारें में अवगत कराया तथा “बेटी है तो कल है” के अभियान के बारें में जागरूक किया, साथ ही सभी को 62वे स्थापना दिवस की बधाई दी कार्यक्रम के अंत में डिपो ने “बेटी है तो कल है” संस्था की संस्थापक श्रीमती वंदना शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया।