पंचायत सचिव को निलंबित ही नहीं किया बल्कि एफआईआर भी दर्ज कराई।

पंचायत सचिव को निलंबित ही नहीं किया बल्कि एफआईआर भी दर्ज कराई।

भोपाल:-  प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने के निर्देश पर कलेक्टर ने जनपद पंचायत छिन्दवाड़ा के सीईओ से जांच कराई। जांच रिपोर्ट के आधार पर बोहनाखैरी के पंचायत सचिव राकेश चंदेल को निलंबित कर, सचिव के विरूद्ध  थाने में धोखाधड़ी, जालसाजी और कूटरचित  दस्तावेज तैयार करने जैसे प्रकरण में एफआईआर भी दर्ज कराई। मंत्री श्री पटेल ने जिले में मृत्यु प्रमाण-पत्र एवं अन्य योजनाओं में जारी किये गये सभी प्रमाण-पत्रों की समीक्षा करने के निर्देश कलेक्टर को दिये है। श्री पटेल ने बोहराखैरी में 29 जीवित व्यक्तियों के फर्जी मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी होने संबंधी प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए गत दिवस कलेक्टर छिन्दवाड़ा को कार्यवाही के लिये निर्देशित किया था। श्री पटेल ने आज जिले में विभिन्न योजनाओं में जारी किये गये प्रमाण-पत्रों की समीक्षा करने के निर्देश कलेक्टर को दिये। उन्होंने बताया कि कल्याणकरी योजनाओं में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। साथ ही श्री पटेल ने लापरवाह एवं गैर जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी की पहचान कर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )