a
Copyright Hindustan Media Diary
भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त
Homeअंचलग्वालियरसेंट्रलाइज्ड कंट्रोल एंड मॉनिटरिंग सिस्टम से स्ट्रीट लाइट ऑटोमैटिक होंगी ऑन-ऑफ:- श्रीमती जयति सिंह

सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल एंड मॉनिटरिंग सिस्टम से स्ट्रीट लाइट ऑटोमैटिक होंगी ऑन-ऑफ:- श्रीमती जयति सिंह

सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल एंड मॉनिटरिंग सिस्टम से स्ट्रीट लाइट ऑटोमैटिक होंगी ऑन-ऑफ:- श्रीमती जयति सिंह

ग्वालियर:-  ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा क्रियान्वित स्मार्ट एलईडी स्ट्रीट लाइट परियोजना के अंतर्गत शहर में ऊर्जा बचत व बेहतर प्रकाश व्यवस्था के उद्देश्य से 52000 एलईडी स्ट्रीट लाइट शहर में लगाई जा रही हैं। इस परियोजना में अत्याधुनिक एलईडी स्ट्रीट लाइट प्रणाली को बेहतर तकनीक के माध्यम से संचालित किया जाना है। आज  एलईडी स्ट्रीट लाइट परियोजना के अंतर्गत पहला सीसीएमएस  (सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल एंड मॉनिटरिंग सिस्टम) पैनल नये पड़ाव पुल के समीप इंस्टॉल किया गया है। इस पैनल के माध्यम से ऑटोमेटेड टाइमर सिस्टम द्वारा पूर्व निर्धारित समय पर स्ट्रीट लाइट स्वतः ही चालू और बंद होगी।  स्मार्ट सिटी ग्वालियर सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि स्मार्ट एलईडी परियोजना का उद्देश्य ग्वालियर शहर में बेहतर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करना है। आज इस परियोजना के अंतर्गत पहला सीसीएमएस पैनल इंस्टॉल किया गया है जिसके चलते नये पड़ाव पुल पर एसकेवी की ओर वाले भाग में लगी एलईडी लाइट का संचालन किया जाएगा। इस पैनल में पूर्व निर्धारित समय फीड  कर दिया है जिसके अनुसार ये लाइटें संचालित की जा सकेंगी। सभी सीसीएमएस पैनल जुड़ने के बाद एकीकृत कमांड कंट्रोल केंद्र से इन सभी स्ट्रीट लाइट्स का संचालन किया जा सकेगा। आवश्यकता पड़ने पर सीसीएमएस पैनल को ऑटोमैटिक मोड के अलावा मैन्यूल  मोड पर भी चलाया जा सकता है।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment