सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल एंड मॉनिटरिंग सिस्टम से स्ट्रीट लाइट ऑटोमैटिक होंगी ऑन-ऑफ:- श्रीमती जयति सिंह
ग्वालियर:- ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा क्रियान्वित स्मार्ट एलईडी स्ट्रीट लाइट परियोजना के अंतर्गत शहर में ऊर्जा बचत व बेहतर प्रकाश व्यवस्था के उद्देश्य से 52000 एलईडी स्ट्रीट लाइट शहर में लगाई जा रही हैं। इस परियोजना में अत्याधुनिक एलईडी स्ट्रीट लाइट प्रणाली को बेहतर तकनीक के माध्यम से संचालित किया जाना है। आज एलईडी स्ट्रीट लाइट परियोजना के अंतर्गत पहला सीसीएमएस (सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल एंड मॉनिटरिंग सिस्टम) पैनल नये पड़ाव पुल के समीप इंस्टॉल किया गया है। इस पैनल के माध्यम से ऑटोमेटेड टाइमर सिस्टम द्वारा पूर्व निर्धारित समय पर स्ट्रीट लाइट स्वतः ही चालू और बंद होगी। स्मार्ट सिटी ग्वालियर सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि स्मार्ट एलईडी परियोजना का उद्देश्य ग्वालियर शहर में बेहतर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करना है। आज इस परियोजना के अंतर्गत पहला सीसीएमएस पैनल इंस्टॉल किया गया है जिसके चलते नये पड़ाव पुल पर एसकेवी की ओर वाले भाग में लगी एलईडी लाइट का संचालन किया जाएगा। इस पैनल में पूर्व निर्धारित समय फीड कर दिया है जिसके अनुसार ये लाइटें संचालित की जा सकेंगी। सभी सीसीएमएस पैनल जुड़ने के बाद एकीकृत कमांड कंट्रोल केंद्र से इन सभी स्ट्रीट लाइट्स का संचालन किया जा सकेगा। आवश्यकता पड़ने पर सीसीएमएस पैनल को ऑटोमैटिक मोड के अलावा मैन्यूल मोड पर भी चलाया जा सकता है।