मौजूदा परिस्थितियों में आ रही चुनौतियों को दूर कर बेहतर सुविधाएं एवं सुगमता उपलब्ध कराना स्मार्ट सिटी ग्वालियर का उद्देश्य:- श्रीमती जयति सिंह
ग्वालियर:- ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा शहरी अधोसंरचना के जो कार्य किये जा रहे हैं, उन्हें आगे बढ़ाते हुए आज स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती सिंह जयति सिंह ने हुजरात मंडी के व्यापारियों से मोती महल स्थित कमांड सेंटर में बैठक कर चर्चा की। बैठक में ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से हुजरात मंडी के पुनर्विकास की योजना व्यापारीगण से साझा की। बैठक में हुजरात मंडी को ग्वालियर स्मार्ट सिटी कैसे विकसित करेगा इसकी रूपरेखा हुजरात मंडी के प्रतिनिधि मंडल से साझा की गई तथा चरण बद्ध तरीक़े से किये जाने वाले कार्य को बताया गया। ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा प्रतिनिधियों के समक्ष कार्ययोजना रखी, जिन पर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में ग्वालियर स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती जयति सिंह, कार्यपालन यंत्री अंकित शर्मा सहित सम्बंधित अधिकारी व हुजरात मंडी प्रतिनिधि मंडल के सदस्य उपस्थित रहे। ग्वालियर स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शहरी अधोसंरचना के विकास में जो कार्य किये जा रहे हैं उनका उद्देश्य मौजूदा परिस्थितियों में आ रही चुनौतियों को दूर करते हुए बेहतर सुविधाएं व सुगमता प्रदान करना है। इसी क्रम में हुजरात मंडी के पुनर्विकास को लेकर जो ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा योजना बनाई गई है उसे आज व्यापारियों के साथ साझा किया गया। साझा की गई योजना को आज उपस्थित व्यापारियों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ साझा किया जाना है तथा सहमति बना ग्वालियर स्मार्ट सिटी के साथ आगामी रणनीति तैयार की जाना है। गौरतलब है कि हुजरात मंडी में पार्किंग व अन्य सुविधाओं का आभाव है जिसके चलते स्थानीय व्यापारियों तथा राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
श्रीमती सिंह ने बताया कि मंडी के भविष्यगामी स्वरूप को आधुनिक सुविधाओं के अनुसार तैयार किया गया है । भूमिगत पार्किंग, योजना बद्ध तरीक़े से विकसित की गई दुकानें, सुरक्षा व्यवस्था आदि इस परियोजना के मुख्य घटक रहेंगे।