31 अगस्त तक पूर्ण करें, सड़कों का संधारण कार्य:- संभागीय आयुक्त

31 अगस्त तक पूर्ण करें, सड़कों का संधारण कार्य:- संभागीय आयुक्त

ग्वालियर:-  बरसात के कारण खराब हुई सड़कों को नगर निगम एवं लोक निर्माण विभाग तत्परता से ठीक करने का कार्य करे। आम आदमी को परिवहन में परेशानी न हो, इसके लिये तेजी के साथ कार्य किए जाएं। संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना ने मोतीमहल में नगर निगम एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।संभागीय आयुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को कहा है कि शहर की सड़कों पर बरसात के कारण गढ्ढे हो गए हैं उनमें पेच रिपेयरिंग का कार्य तेजी के साथ कराएं। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग भी अपनी सड़कों को ठीक करने का कार्य तेजी के साथ करें। लोक निर्माण विभाग द्वारा जिन सड़कों पर नई सड़क बनाने का कार्य किया जा रहा है उनको भी तेजी से पूर्ण करें। नगर निगम की ओर से 15 सड़कों के पेच रिपेयरिंग का कार्य 31 अगस्त तक पूर्ण करने की बात कही। 31 अगस्त तक ठीक करने वाली सड़कों में नया बाजार सड़क, कस्तूरबा चौक से मांडरे की माता तक, इमली नाका से बेटी बचाओ चौराहे तक, मेजर करतार सिंह मार्ग हुजरात रोड , जल विहार  से नदी गेट होते हुए जयेंद्र गंज तक, जल विहार से फूलबाग तक, बसंत विहार की मुख्य सड़क, चेतकपुरी महल रोड  मुख्य मार्ग, सिटी सेंटर पटेल नगर मुख्य मार्ग, हॉस्पिटल रोड, आकाशवाणी से सूर्य नमस्कार प्रतिमा स्थल तक, सूर्य नमस्कार प्रतिमा स्थल से गोला का मंदिर मुख्य मार्ग तक एवं बारादरी चौराहे से शहीद गेट तक सड़कें शामिल हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )