वायु सेना के द्वारा किए गए साहसिक कार्य के लिए सलाम, हेलीकॉप्टर पायलटों का किया सम्मान।

वायु सेना के द्वारा किए गए साहसिक कार्य के लिए सलाम, हेलीकॉप्टर पायलटों का किया सम्मान।

ग्वालियर:-  आपदा के समय अपनी जान की परवाह किए बगैर दूसरों की जान को बचाने के लिए समर्पित वायु सेना के कर्मठ हैलीकॉप्टर  पायलटों को सलाम। ग्वालियर चम्बल संभाग में अतिवर्षा के कारण विपदा में फसे अनेक लोगों को वायु सेना के 6 हैलीकोप्टरों के माध्यम से सुरक्षित स्थान पर पंहुचाने का साहसिक कार्य करने वाले पायलटों का अभिनंदन करने पंहुचे प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी। उनके अदम्य साहस की प्रशंसा की और पुष्प गुच्छ भेट कर उन्हें सम्मानित भी किया।


संभागीय आयुक्त  आशीष सक्सैना आईजी ग्वालियर रेंज  अभिनाश शर्मा, आईजी चम्बल रेंज सचिन अतुलकर, डीआईजी ग्वालियर रेंज  राजेश हिग्डेकर, एसपी ग्वालियर  अमित सांघी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  किशोर कान्याल सोमवार को सेना के वायु सेना स्टेशन पहुंचे और हैलीकॉप्टर के पायलटों को सम्मानित किया। उन्होने इस मौके पर वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होने आपदा के समय तत्परता से सहायता उपलब्ध कराई जिससे अनेक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा सका। वायु सेना के ग्रुप कैप्टन  वीएस शेरावत जो  हैलीकॉप्टर मूवमेंट की पूरी कमान संभाले हुए थे उनसे भी चर्चा की तथा सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। संभागीय आयुक्त  आशीष सक्सैना, आईजी ग्वालियर  अभिनाश शर्मा ने वायु सेना के अधिकारियों से लोगों को सुरक्षित करने के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होने कहा कि भविष्य में हर जिले का डिजास्टर मैनेजमेंट का जो प्लान बनाया जाएगा उसमें वायु सेना, आर्मी एवं अन्य बलो से किस प्रकार का सहयोग लिया जा सकता है। उसको भी सम्मिलित किया जाएगा।

वायु सेना स्टेशन पर पायलेटों के सम्मान के अवसर पर सभी को पुष्प गुच्छ भेट कर अधिकारियों ने ताली बजाकर उनके प्रति सम्मान भी प्रकट किया । इस मौके पर वायु सेना के अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )