मध्य प्रदेश को नंबर 1 बनाने का रोडमैप तैयार-शिवराज सिंह।

मध्य प्रदेश को नंबर 1 बनाने का रोडमैप तैयार-शिवराज सिंह।

शिवराज सिंह ने कहा कि उन्हें कांग्रेस से विरासत में एक जर्जर मध्यप्रदेश मिला. शिवराज ने दावा किया कि उनकी सरकार के कार्यकाल में विकास दर लगभग डबल डिजिट रही है. शिवराज ने दावा किया कि राज्य की आर्थिक उपलब्धि किसी चमत्कार से कम नहीं है। उनकी सरकार ने कांग्रेस की शीर्ष पर फैसले करने की परंपरा को खत्म करने हुए गांव और शहर के  स्तर पर फैसला करने की  परंपरा की नींव रखी. शिवराज ने कहा कि उनके कार्यकाल में किसानों को सशक्त किया गया और पंचायतों में फैसला लिया जाने लगा। उन्होंने मध्यप्रदेश के तेज विकास के जरिए देश का नंबर वन स्टेट बनाने के लिए रोड मैप बना लिया है और जल्द उसपर काम शुरू कर दिया जाएगा.

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )