लापरवाही बरतने पर 16 मीटर रीडरों की सेवा समाप्त।

लापरवाही बरतने पर 16 मीटर रीडरों की सेवा समाप्त।

ग्वालियर:-  मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग में लापरवाही बरतने के आरोप में सेवा प्रदाता कंपनी के माध्यम से भिण्ड में कार्यरत आठ मीटर रीडरों एवं मुरैना में कार्यरत आठ मीटर रीडरों को सेवा से पृथक कर दिया है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया है कि मीटर रीडरों द्वारा उपभोक्ताओं के मीटर रीडिंग में गड़बड़ी के आरोप में सेवा से पृथक किया गया है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक  गणेश शंकर मिश्रा ने मैदानी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि उपभोक्ताओं के परिसर पर एक्युरेसी के साथ मीटर रीडिंग होना चाहिए, और मीटर रीडिंग के आधार पर ही उपभोक्ताओं को विद्युत बिल दिए जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि मीटर रीडरों के कार्य पर निष्ठा एप के द्वारा निगरानी रखी जाए, साथ ही जो मीटर वाचक कर्तव्य पालन में लापरवाही बरत रहे हैं, उन्हें सेवा से पृथक किया जाए। प्रबंध संचालक ने कहा कि उपभोक्ता सेवा सर्वोपरि है। उपभोक्ताओं को कंपनी बेहतर से बेहतर सेवाएँ देने के लिए कृत संकल्पित है और इसी दिशा में काम किया जा रहा है। उन्होंने उपभोक्ताओं को जागरूक रहने के लिए कहा है कि जब उनके परिसर की मीटर रीडिंग होती है तो वे मीटर वाचक द्वारा ली गई रीडिंग और मीटर में दर्ज रीडिंग पर नजर रखें ताकि सही देयक मिल सके।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )