स्मार्ट सिटी का कयास ग्वालियर की विरासत का गौरव लौटने का, इसी क्रम में बैजाताल हेरीटेज लुक लाइट के साथ नजर आएगा।
ग्वालियर:- स्मार्ट सिटी ग्वालियर द्वारा क्रियान्वित फसाड लाइटिंग परियोजना से ग्वालियर की ऐतिहासिक इमारतों व स्थलों को रोशन करने का कार्य शुचारू रुप से किया जा रहा है । इसी क्रम में महाराज बाड़ा पर पोस्ट ऑफिस की बिल्डिंग व एसबीआई एटीएम बिल्डिंग तथा ग्वालियर फोर्ट को फसाड लाइटिंग परियोजना के तहत रोशन किया जा चुका है । फसाड लाइटिंग परियोजना के इसी क्रम में बैजाताल की साइड वॉल पर आज सम्बंधित एजेन्सी द्वारा लाइट इंस्टॉलेशन का कार्य शुरू किया। ग्वालियर स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फसाड लाइटिंग परियोजना के तहत शहर के ऐतिहासिक स्थलों व भवनों पर हेरिटेज लुक वाली वॉर्म लाइटिंग की जा रही है । हाल ही में ग्वालियर फोर्ट पर शुरू की गई लाइटिंग को शहरवासियों द्वारा सराहा जा रहा है । श्रीमती सिंह ने कहा कि ग्वालियर स्मार्ट सिटी का प्रयास है कि ग्वालियर की विरासत को नागरिकों व सैलानियों के लिये आकर्षक बना उनका प्राचीन गौरव लौटाया जाये। इसी क्रम में आज बैजाताल पर इंस्टॉलेशन कार्य शुरू किया गया है जिसे आगामी सप्ताह तक पूर्ण कर लिया जाएगा।