a
Copyright Hindustan Media Diary
भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त
Homeअंचलशहीद भगत सिंह के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता:- नरोत्तम मिश्रा

शहीद भगत सिंह के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता:- नरोत्तम मिश्रा

शहीद भगत सिंह के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता:- नरोत्तम मिश्रा

ग्वालियर:-  प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने रविवार को डबरा में अमर शहीद भगत सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। भगत सिंह प्रतिमा चौक का नाम भगत सिंह के नाम से करने की घोषणा भी की। इसके साथ ही डबरा शहर में भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने की। इस मौके पर भाजपा ग्रामीण के जिला अध्यक्ष श्री कौशल शर्मा, श्री कप्तान सिंह सहसारी, श्री विवेक मिश्र सहित सिख समाज के संतगण, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने प्रतिमा के लोकार्पण अवसर पर कहा कि अपना सम्पूर्ण जीवन भारत माता के चरणों में समर्पित कर देने वाले अमर शहीद भगत सिंह के जीवन से हम सबको प्रेरणा लेना चाहिए। अमर शहीद भगत सिंह में बचपन से ही देश भक्ति की भावना कूट-कूटकर भरी हुई थी। उन्होंने अपना जीवन देश को समर्पित कर देश की आजादी के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। वे हमारे लिए हमेशा ही प्रेरणा स्त्रोत रहेंगे। मिश्र ने कहा कि डबरा में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा लगाने की जो मांग थी आज पूर्ण हुई है। शहीदों की प्रतिमा लगाने के पीछे यही उद्देश्य होता है कि उनसे युवा प्रेरणा लें और अपने देश के विकास में भागीदार बनें। डबरा में शहीद भगत सिंह प्रतिमा चौक का नाम आज से भगत सिंह चौक होगा। इसके साथ ही डबरा में शीघ्र ही भगवान परशुराम की प्रतिमा की स्थापना भी की जाएगी।गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने यह भी कहा कि देश के युवाओं को अमर शहीदों के बारे में अधिक से अधिक पढ़ना चाहिए ताकि उन्हें मालूम हो सके कि हमें आजादी जिनके कारणों से मिली है उन्होंने अपने सम्पूर्ण जीवन को देश की आजादी में लगा दिया था। हमें आजादी ऐसे ही नहीं मिली है। इसके पीछे अनेकों लोगों की कुर्बानियां शामिल हैं। शहीदों की कुर्बानियों को यह देश कभी भुला नहीं पाएगा। अध्यक्षता करते हुए प्रदेश की पूर्व मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने कहा कि डबरा में अमर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित होने से यहां के युवाओं को एक नई प्रेरणा मिलेगी। डबरा में भगवान परशुराम की स्थापना की भी बहुत दिनों से मांग है। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र द्वारा भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापना की जो घोषणा की गई है उससे डबरा की पुरानी मांग भी पूरी होगी। श्रीमती इमरती देवी ने कहा कि डबरा के विकास में गृह मंत्री पूरी तन्मयता के साथ लगे हुए हैं।

कार्यक्रम के प्रारंभ में भाजपा के ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री कौशल शर्मा ने भी स्वागत भाषण दिया। उनहोंने कहा कि डबरा में अमर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्थापना की मांग सिख समाज और डबरा के नागरिक लम्बे समय से कर रहे थे। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने उनकी मांग को पूरा कर दिया है। इस प्रतिमा की स्थापना से डबरा के साथ-साथ शिवपुरी और दतिया की ओर जाने वाले लोग भी अमर शहीद की प्रतिमा से प्रेरणा लेंगे और देश के विकास में अपना योगदान देंगे।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment