बिजली बिल जमा करने का काम करें, कमीशन पाएं।
ग्वालियर:- मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी वर्तमान में बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं तो उपलब्ध करा ही रही है। इसके साथ ही अब व्यक्ति/एजेंसी/संस्था को रोजगार का अवसर भी उपलब्ध कराने का संकल्प लिया गया है। दरअसल कंपनी द्वारा बिजली बिल भुगतान का कार्य एजेंट के रूप में कराने पर निर्धारित कमीशन देने की योजना शुरू की गई है। योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति/एजेंसी/संस्था कंपनी के एजेंट के रूप में बिल भुगतान जमा करने का कार्य कर सकती है। योजना के तहत कंपनी द्वारा प्रत्येक एजेंट को बिल भुगतान पर एक निर्धारित दर पर लाभ भी प्रदान किया जाएगा। योजना पर एक नजर :- • कंपनी में पंजीकृत व्यक्ति/एजेंसी/संस्था को कंपनी के निष्ठा पोर्टल/निष्ठा मोबाइल एप पर एजेंट के रूप में बिजली बिलों का भुगतान कराना होगा। • कंपनी द्वारा राशि रू. 5 हजार तक के बिल भुगतान पर रू. 5 प्रति बिल कमीशन दिया जाएगा। • राशि रू. 5 हजार से अधिक के बिल भुगतान पर रू. 10 प्रति बिल कमीशन दिया जाएगा। • कंपनी द्वारा संबंधित व्यक्ति/एजेंसी/संस्था को कमीशन के अतिरिक्त जीएसटी का भुगतान भी किया जाएगा। • बिल भुगतान कराने हेतु संख्या का कोई बंधन नहीं।
पंजीयन कराने के लिए निर्धारित पात्रता :-
• आवेदक का भारतीय नागरिक होना आवश्यक।
• इच्छुक व्यक्ति/एजेंसी/संस्था का GSTIN अथवा PAN नंबर अनिवार्य।
• राष्ट्रीयकृत अथवा निजी बैंक में खाता अनिवार्य।
• इंटरनेट सुविधा युक्त एंड्रायड स्मार्ट फोन अथवा कम्प्यूटर के साथ-साथ रसीद प्रिंट करने हेतु प्रिंटर अनिवार्य।
• मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में अथवा कंपनी की अनुबंधित बाह्य स्त्रोत एजेंसी में कार्यरत व्यक्ति/कर्मचारी योजना के लिए पात्र नहीं।
पंजीयन की प्रक्रिया :-
• इच्छुक व्यक्ति/एजेंसी/संस्था को कंपनी के पोर्टल portal.mpcz.in पर जाकर अपना पंजीयन कराना होगा।
• वापसी योग्य पंजीयन शुल्क राशि रू. 5 हजार कंपनी में ऑनलाइन जमा करनी होगी।
• पंजीयन उपरांत कंपनी द्वारा संबंधित व्यक्ति/एजेंसी/संस्था को ईमेल पर यूजर आईडी एवं पासवर्ड उपलब्ध कराया जाएगा।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने कहा है कि ऐसे नागरिक/एजेंसी/संस्था जो इस योजना के तहत एजेंट के रूप में कंपनी के साथ कार्य करना चाहती हैं, वे कंपनी के पोर्टल portal.mpcz.in पर 26 जुलाई से अपना पंजीयन करा सकते हैं। उन्होंने कहा है कि योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए नागरिक कंपनी के पोर्टल अथवा नजदीकी बिजली कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।