राशन वितरण में चोर बाजारी, 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने के निर्देश।

राशन वितरण में चोर बाजारी, 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने के निर्देश।

भोपाल:- खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहुलाल सिंह ने बताया कि चोर बाजारी अधिनियम के तहत रायसेन जिले की बाड़ी तहसील की ग्राम पंचायत जमुनियाँ में शासकीय उचित मूल्य की दुकान से नि:शुल्क राशन वितरण में अनियमितताएँ एवं चोरी के आरोप में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाकर उन्हें जेल भेजने के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गरीबों को दिये जाने वाले नि:शुल्क राशन वितरण में किसी भी प्रकार की कोताही एवं चोर बाजारी करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण  फैज अहमद किदवई ने बताया कि रायसेन जिले में ग्राम पंचायत जमुनियाँ स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान द्वारा नि:शुल्क राशन वितरण में अनियमितताओं की शिकायत मिल रही थी। कलेक्टर रायसेन उमाशंकर भार्गव ने शिकायतें सही पाये जाने पर दुकान के प्रबंधक प्रमोद जगत, विक्रेता अच्छे भैया एवं सहायक विक्रेता गजेन्द्र सिंह तथा अनाधिकृत विक्रेता सुप्यारा सिंह के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाकर जेल भेजने के आदेश जारी किए गए।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )