आप का छत्तीसगढ सरकार पर हमला।
छत्तीसगढ़- दिल्ली सरकार में श्रम मंत्री गोपाल राय ने छत्तीसगढ सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी सरकार का विकास केवल हवाई विकास है। संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार का विकास केवल हवाई विकास है, देश की दोनों प्रमुख पार्टियों में से छत्तीसगढ़ का पहले कांग्रेस और अब पिछले 15 सालों से भाजपा की सरकार ने शोषण ही किया है।साथ ही उन्होंने कहा कि देश में सबसे अधिक धनी प्रदेश छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों को रोजगार, शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधा नहीं दे पाना सरकार के लिए शर्म की बात है। आप प्रभारी राय ने नगर में चुनावी शंखनाद करते हुए राजनांदगांव विधानसभा के लिए वरुण तिवारी को प्रत्याशी बनाये जाने की घोषणा की।