नवदुर्गा, दशहरा एवं दीपावली का त्यौहार भाई-चारे के साथ मनाऐं – कलेक्टर

नवदुर्गा, दशहरा एवं दीपावली का त्यौहार भाई-चारे के साथ मनाऐं – कलेक्टर

कलेक्टर श्री आशीष कुमार गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री रूडोल्फ अल्वारेस की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में नवदुर्गा, विजयदशमी एवं दीपावली का त्यौहार शांति पूर्वक मनाने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरूकरण सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री श्यामेन्द्र जायसवाल, एसडीएम भिण्ड श्री एचबी शर्मा, सीएमएचओ डॉ. जेपीएस कुशवाह, संबंधित विभागीय अधिकारी, समिति सदस्य, पत्रकार, और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री आशीष कुमार गुप्ता ने कहा कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवदुर्गा, दशहरा एवं दीपावली के त्यौहारों को सद्भाव एवं भाई चारे के साथ धूमधाम से मनाया जावे। साथ ही भिण्ड में भाईचारे की परम्परा को कायम रखने की परंपरा कायम रखे। उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन की आचार सहिता प्रभावशील है। फिर भी व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं रहेगी। समिति का भी उत्तरदायित्व है कि वह व्यवस्थित तरीके से प्रतिमाओं का विसर्जन कराए।
इसी प्रकार प्रतिमाओं के जुलूस के दौरान आचार सहिता का पालन किया जावे। रात्रि 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर, डीजे पर रोक रहेगी। फ्लाइंग स्कॉट द्वारा अपनी गतिविधि प्रारंभ कर दी गई है। इसलिए सभी लोग सतर्क रहे। अगर किसी को किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होती है तब प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया जावे। कलेक्टर ने कहा कि इन त्यौहारों पर साफ सफाई, विद्युत, पेयजल एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाऐं नगर पालिका भिण्ड के माध्यम से सुनिश्चित की जावेगी।
पुलिस अधीक्षक श्री रूडोल्फ अल्वारेस ने बैठक में कहा कि आयोजन स्थलों पर पुलिस की समुचित व्यवस्था रहेगी। साथ ही सुरक्षा के इंतजाम किए जाएगे। धार्मिक आयोजनों में सिकी भी प्रकार के राजनैतिक प्रचार प्रसार पर रोक रहेगी। साथ ही राजनैतिक व्यक्ति का नाम, बैनर, पोस्टर एवं फोटो लगाने से भी बचा जाए। त्यौहारों को परंपरागत रूप से मनाने में भिण्ड की हमेशा से पहचान रही है। सभी समुदाय मिल-जुलकर त्यौहार मनाने में प्रशासन का सहयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन की आचार सहिता के नियम हम सभी पर लागू होते हैं। रात्रि 10 बजे से कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत डीजे, लाउडस्पीकर पर रोक रहेगी। साथ ही आवश्यक होने पर आयोजनो की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )