a
Copyright Hindustan Media Diary
भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त
Homeअंचलग्वालियरस्मार्ट सिटी द्वारा विकसित पार्कों में फिर से लौटने लगी रौनक:- श्रीमती जयति सिंह

स्मार्ट सिटी द्वारा विकसित पार्कों में फिर से लौटने लगी रौनक:- श्रीमती जयति सिंह

स्मार्ट सिटी द्वारा विकसित पार्कों में फिर से लौटने लगी रौनक:- श्रीमती जयति सिंह

ग्वालियर:-  कोरोना महामारी के चलते लगभग पिछले दो महीने से बंद शहर के पार्को के खुलने के साथ ही पार्को में पुरानी रौनक फिर से लौट आई है। पिछले कई महीनो से बदली हुई दिनचर्या से लोग वापस अपनी पुरानी दिनचर्या में लौट रहे है और सुबह का यह नजारा अलग ही उर्जा और मन को सुकून देने वाला दिखाई देने लगा है। पार्क खुलने से अब इन पार्को में सुबह-शाम टहलने वाले लोगों के साथ बच्चे आने लगे है, जिससे सूने पड़े पार्क रौनकजदा हो गए। ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा शहर में विकसित किये गये पार्क लेडिज पार्क, नेहरु पार्क, व शिवाजी पार्क पर सुबह-शाम सैर के लिए लोगों का जाना शुरु हो गया है।


स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती जयति सिंह नें जानकारी देते हुये बताया कि ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा अत्याधुनिक तरीके से विकसित तीनों पार्क जिनमे नेहरु पार्क, शिवाजी पार्क व लेडिज पार्क को कोरोना महामारी के चलते बंद किया गया था, उन्हे अब आमजनता के लिये कोरोना गाइडलाइन के तहत दुबारा खोल दिया गया है। वहीं कोविड19 के बचाव को लेकर पार्क के रखरखाव करने वाली कंपनी को खास निर्देशित किया गया है कि वह पार्को में कोविड19 के बचाव को लेकर जारी गाईड लाईन का पालन करवाना सुनिश्चित करें साथ ही इन पार्को में झुले, जिम की मशीनो इत्यादि को सेनेटाइजेशन करवाया जाये और पार्को में आने वाले शहरवासियो को मास्क व शोसल डिस्टेंसिंग का पालन भी करवाया जाये, साथ ही उन्होने निर्देशित किया कि पार्को में योगा मेजिटेशन जैसी गतिविधियो को भी बढावा दिया जाये।
वही श्रीमती सिंह नें आम जनता से भी अपील की है कि ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा विकसित किये गये पार्क आम लोगो की सुविधा के लिये ही विकसित किये गये है, जिनका वह उपयोग करे लेकिन कोविड19 से बचाव को लेकर भी जरुरी गाईड लाइन का पालन करे। तभी वह सही मायनो में इन पार्को का लाभ उठा सकते है और स्वयं स्वस्थ्य रहकर अन्य को भी स्वस्थ रखने में सहायता कर सकते है।
गौलतलब है कि वर्षों से नियमित सैर पर जाने वाले लोगो के लिये पार्को के बंद होने से उन्हे काफी समस्या का सामना करना पढ रहा था। लेकिन पार्को के खुलने से लोगों को काफी राहत मिली है विशेष कर ऐसे व्यक्ति जिन्हें डायबिटीज या हृदय रोग आदि की समस्या है उन्हें फायदा हुआ है। क्योंकि डायबिटीज के रोगियों को डॉक्टर की सलाह के मुताबिक सैर पर जाना जरुरी होता है। बहरहाल बच्चों की अठखेलियों के बीच अब पार्कों में फिर से रौनक लौटने लगी है।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment