विधुत विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण, निर्धारित समयावधि एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करें:- श्रीमती जयति सिंह
ग्वालियर:- स्मार्ट सिटी के तहत शहर में क्रियांवित ऐसी कई परियोजनाये है, जिनमे विधुतिकरण से संबंधित कार्य भी किये जाने है। इन परियोजनाओ में विधुत विभाग के साथ समन्यवयन बनाकर कार्य करने के उदेश्य को लेकर स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती जयति सिंह नें विधुत विभाग के अधिकारियो के साथ इन परियोजनाओ का संयुक्त निरिक्षण किया। निरिक्षण के दौरान श्रीमती सिंह नें संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया की स्मार्ट सिटी की गतिशील परियोजनाओ में अन्य विभागो द्वारा जो कार्य़ किये जाने है, उन संबंधित विभागो के साथ तालमेल बनाकर कार्यो को तय समयअवधि में पूर्ण करे। निरिक्षण के दौरान भोपाल से आये एमपीईबी के वर्क्स एंड प्लानिंग के सीजीएम शिशिर गुप्ता, ग्वालियर में एसई कटारे, आर के मालवीय सहीत अन्य संबंधित अधिकारी औऱ कर्मचारी उपस्थित थे। सीईओ श्रीमती सिंह नें सर्वप्रथम महाराज बाड़ा पहुंचकर स्मार्ट सिटी के तहत बनाये जा रहे 33 केवी जीआईएस सब स्टेशन का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि महाराज बाड़ा स्थित सब स्टेशन को स्थानांतरित कर गैस बेस्ड 33 केवी सब स्टेशन गजराराजा विधालय के पास ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार कराया जा रहा है। इस सब स्टेशन का विकास ग्वालियर स्मार्ट सिटी व विद्युत विभाग के समन्वय से स्थापित कर किया जा रहा है। इस सब स्टेशन के निर्माण में निर्धारित मापदंडों का पूर्णतः पालन किया जा रहा है तथा भविष्य की माँग को समायोजित कर इसे अत्याधुनिक प्रणाली से विकसित किया जा रहा है। निरिक्षण के दौरान संबंधित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियो द्वारा इस सबस्टेशन की आगामी कार्ययोजना के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की गई। निरिक्षण के दौरान भोपाल से आये श्री शिशिर गुप्ता ने भी आवश्यक बिंदु स्मार्ट सिटी के समक्ष प्रस्तुत किए। सीईओ श्रीमती सिंह ने संबंधित निर्माण कंपनी के अधिकारियो को निर्देशित किया कि बताए गए बिंदुओं को समाहित कर निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्वक निर्माण कार्य़ को पूर्ण करे।
श्रीमती सिंह सहीत विधुत विभाग के अधिकारियो नें स्मार्ट रोड के अगले चरण में विकसित की जाने वाली रोड का पैदल चलकर निरिक्षण किया। इन सडको पर यूटिलिटी लाइनें भूमिगत किए जाने हेतु एक व्यापक योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। श्रीमती सिंह नें संबंधित आधिकारियो को निर्देशित किया कि अन्य विभागो के साथ समन्यवयन बनाकर बिजली, पानी व सीवर लाइनों को भूमिगत करने के लिये विस्तृत प्लान बनाया जाये ताकि स्मार्ट रोड बनने पर यातायात व पैदल यात्रियों को सुगमता प्रदान हो सके। निरीक्षण के दौरान गश्त का तज़िया स्थित निर्माणाधीन सब स्टेशन का भी जायज़ा स्मार्ट सिटी सीईओ व सम्बंधित अधिकारियों द्वारा लिया गया।