कोरोना की दूसरी लहर मोदी की लोकप्रियता कम करने की साज़िश:- कैलाश विजयवर्गीय

कोरोना की दूसरी लहर मोदी की लोकप्रियता कम करने की साज़िश:- कैलाश विजयवर्गीय

इंदौर:-  भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कोरोना की दूसरी लहर के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया है, उन्होंने कहा कि यह लहर आई है या भेजी गई है, यह सोचने वाली बात है। हमें लगता है कि यह चाइना का वायरल वार है, क्योंकि सिर्फ भारत में ही दूसरी लहर को देखा गया है। भारत के आसपास के किसी भी देश में इस लहर का असर नहीं है, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, भूटान किसी भी देश में दूसरी लहर का असर दिखाई नहीं दे रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता खत्म करने के लिए यह साजिश की गई है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि विश्व में भारत ने ही चीन को चुनौती दी है, संभव है कि उसने दूसरी लहर का वायरस भारत के लिए ही भेजा हो। उन्होंने कहा देश भर में दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी हुई थी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी सुविधाओं के लिए दुनिया भर से ऑक्सीजन मंगवाई। देश की तीनों सेनाओं थल सेना, वायु सेना और नौसेना को इस कार्य में लगा दिया था। हालांकि शुरुआत में 5-6 दिन ऑक्सीजन के लिए जरूर देश के नागरिक परेशान हुए, लेकिन बाद में सब सही हो गया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )