
वेक्सीन लगवाने के लिए युवाओं में उत्साह:- डॉ वन्दना शर्मा
ग्वालियर:- बेटी है तो कल है सामाजिक संस्था की अध्यक्ष डॉ वन्दना भूपेन्द्र प्रेमी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से “बेटी है तो कल है” सामाजिक संस्था के संस्था कार्यालय पर 18+ को वेक्सीन लगवा रहीं है। वही वेक्सीन लगवाने आ रहे युवाओं में खशा जोश देखा जा रहा है।आज बेटी है तो कल है वेक्सीन सेंटर पर 190 डोज युवाओं को लगाए गए, इस अवसर पर डॉ वन्दना भूपेन्द्र प्रेमी ने सभी से अपील की है कि आप भी ऑनलाइन पंजीयन करवाकर वेक्सीन लगवाएं। गायत्री एवं कपिल शर्मा इस अभियान में सहयोग कर रहे है।
CATEGORIES Uncategorized