स्वर्णरेखा पर बनने वाले एलीवेटेड फ्लाईऑवर परियोजना की प्लानिंग फाइनल।
ग्वालियर:- शहरवासियों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा अनेक परियोजनाएँ क्रियान्वित की जा रही हैं। इसी क्रम में ग्वालियर स्मार्ट सिटी अब स्वर्णरेखा नदी के एक भाग को रिवरफ़्रंट डिवेलप्मेंट परियोजना के अंतर्गत विकसित किया जाना है। इस परियोजना के लिए गुरुद्वारा पूल से लेकर महारानी लक्ष्मी बाई समाधि के समीप गेट तक का स्ट्रेच चिन्हित किया गया है। शनिवार को निगमायुक्त श्री शिवम वर्मा नें इस स्थल का निरिक्षण किया। निरिक्षण के दौरान ग्वालियर स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती जयति सिंह सहीत पीडब्लूडी, नगर निगम अमृत परियोजना व स्मार्ट सिटी के संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त श्री शिवम वर्मा नें फुलबाग स्थित गुरुद्वारा से लेकर रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल सहीत इस परियोजना से जुडे अन्य क्षेत्रो का निरिक्षण किया उन्होने संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया कि लोकनिमार्ण विभाग द्वारा स्वर्ण रेखा पर फ्लाईआँवर बनाया जाना है और वही रिवर्स फ्रंड डेवलपमेंट परियोजना का भी कार्य इसी क्षेत्र में होना प्रस्तावित है इसके चलते दोनो परियोजना की डिजायन डीपीआर इत्यादी का समन्यवयन कर आ रही काठिनाईयो का दूर किया। निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती जयति सिंह नें इस परियोजना की विस्तृत जानकारी निगमायुक्त से साझा की उन्होने जानकारी देते हुये बताया कि स्वर्णरेखा रिवरफ़्रंट डिवेलप्मेंट में पार्किंग, जन सुविधाओं, प्रकाश व्यवस्था, स्ट्रीट फ़र्निचर आदि का भी प्रावधान रहेगा जिससे वहाँ आने वाले लोगों की सुविधा सुनिश्चित की जा सके। ग़ौरतलब है कि स्वर्णरेखा का चयनित किया भाग शहर के केंद्र में स्थित है तथा इसके विकास से पर्यटकों तथा शहरवासियों को क्वालिटी टाइम बिताने के लिए एक उपयुक्त स्थान का विकल्प उपलब्ध होगा। रिवरफ़्रंट डिवेलप्मेंट से इस पूरे क्षेत्र को एक नई पहचान मिलेगी। वही उन्होने जानकारी देते हुये बताया कि इस परियोजना के लिये जरुरी पानी जलालपुर एसटीपी द्वारा ट्रीट किये गये पानी को रिवर्स पपिंग के द्वारा पाईपलाइन बिछा कर यहाँ तक लाया जाना प्रस्तावित है। जिससे इस परियोजना को क्रियान्वित करना काफी आसान हो सकेगा। आज के निरीक्षण से 7 केएम के स्ट्रेच का पैदल निरीक्षण किया गया और जिन स्थानों पर समस्या या कॉन्फ्लिक्ट आ रही थी , उसे दूर किया गया ।