
सिपाही को महंगी पड़ी जिला बदर की मुखबिरी, पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित।
दतिया:- एक गुमनाम शिकायत के आधार पर दतिया में पदस्थ सिपाही आदतन अपराधी एवं जिला बदर दीपक मलैया के लिए पुलिस की गतिविधियों की जानकारी पहुंचाता था, इस बात की जांच रक्षित निरीक्षक के प्रतिवेदन के बाद आरक्षक सोनपाल गोस्वामी को पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा निलंबित किया गया है।
CATEGORIES दतिया