संबल योजना पर चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी संबल योजना में रुकावट आ सकती है. चुनाव आयोग ने संबल योजना को लेकर जांच रिपोर्ट तलब की है. दरअसल संबल योजना के तहत बांटे जा रहे स्मार्ट कार्ड्स पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की तस्वीर की शिकायत चुनाव आयोग से की गई थी.मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव के मुताबिक संबल योजना को लेकर की गई इस शिकायत का परीक्षण किया जा रहा है और मामले में एक जांच रिपोर्ट शासन से तलब की गई हैं।
संबल योजना के कार्ड पर शिवराज की तस्वीर लगने के बाद कांग्रेस ने इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा था. वहीं अब इसे राज्य चुनाव आयोग ने इसे संज्ञान में लिया है और इस पर रिपोर्ट मांगी है.संबल योजना मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सबसे महत्वाकांक्षी योजना मानी जाती है. इस योजना का नाम मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना रखा गया. योजना की शुरुआत में बताया गया था कि इसके तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को 200 रुपये महीने चुकाकर बिजली इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी।