भाजपा में अंतर्कलह शुरू, पूर्व विधायक ने लिखा मंत्री को पत्र।

भाजपा में अंतर्कलह शुरू, पूर्व विधायक ने लिखा मंत्री को पत्र।

ग्वालियर:- मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु किए जा रहे प्रयासों से भारतीय जनता पार्टी के नेता अब  नाखुश नजर आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी में अंतर्कलह का शुभारंभ हो चुका है, आज ग्वालियर पूर्व के पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल ने अपनी पार्टी के मंत्री एवं ग्वालियर कोरोना प्रभारी मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर को पत्थर लिखकर कोरोना संक्रमण के इलाज पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।

गौरतलब है कि जयारोग्य अस्पताल में समय पर इलाज न मिलने के कारण लाल सिंह कौशल की मृत्यु के बाद मुन्ना लाल गोयल ने मंत्री जी को पत्र लिखकर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों पर सवालिया निशान लगा दिया है। उन्होंने कहा कि मेरे फ़ोन करने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने  लाल सिंह कौशल वेंटीलेटर उपलब्ध नहीं कराया, और जब कराया तब उनकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने मंत्री श्री तोमर को नसीहत भी दी, कि शहर के अस्पतालों में वेंटीलेटर बढ़ाए जाने के साथ ऑक्सीजन बेडो की व्यवस्था की जाए।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )