
खुशखबरी, 2400 रेमेडेसिविर इंजेक्शन आए।
ग्वालियर:- मध्यप्रदेश शासन ने आज विशेष विमान से ग्वालियर में 2400 रेमेडेसिविर इंजेक्शन पहुंचाए गए। प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है, जिसका जीता जागता उदाहरण है कि आज राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पर स्वास्थ विभाग के संभागीय भंडार प्रभारी अभय कुलश्रेष्ठ ने रेमेडेसिविर इंजेक्शन के 50 डिब्बे रिसीव किए। इनमें से 24 डिब्बे ग्वालियर के लिए एवं 26 डिब्बे संभाग के अन्य जिलों मे भेजें जायेंगे।
CATEGORIES Uncategorized