कारगर साबित होगा स्मार्ट सिटी द्वारा विकसित वर्चुअल बफर जोन सिस्टम।
ग्वालियर:- कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए ग्वालियर स्मार्ट सिटी ने आज एक वर्चूअल बफ़र ज़ोन सिस्टम तैयार किया। इस प्रणाली से संक्रमित मरीज़ों की अत्याधुनिक जीयो फेंसिंग तकनीक के माध्यम से रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा सकेगी। यदि कोई संक्रमित मरीज़ अपने निर्धारित बफ़र ज़ोन से बाहर मूव्मेंट करता है तो इसका अलर्ट तत्काल ही ग्वालियर स्मार्ट सिटी के कमांड कंट्रोल सेंटर पर पहुँच जायेगा। सूचना मिलने पर कमांड सेंटर द्वारा इस संक्रमित व्यक्ति से सम्पर्क साध कर वस्तु स्थिति की जानकारी प्राप्त की जाएगी। मेडिकल इमर्जन्सी के अलावा किसी अन्य कारण से संक्रमित व्यक्ति का घूमना निषेध है। उक्त प्रकरण अग्रिम कार्यवाही हेतु सम्बंधित इन्सिडेंट कमांडर तथा स्थानीय पुलिस से साझा किया जायेगा।