कडी कार्यवाही, कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन करने पर मरीजों के खिलाफ एफआईआर।
ग्वालियर:- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि ग्वालियर का एक कोविड पोजीटिव मरीज निवासी ठाठीपुर 3 अप्रैल को कोरोना पोजीटिव आया था। जिसे कोविड गाइडलाइन के अनुसार घर में आइसोलेशन होना चाहिए था। परन्तु 6 अप्रैल को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में घूमते हुए देखा गया, जिस पर इंसीडेंट कमांडेंट एच बी शर्मा ने संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। वहीं दूसरा कोविड पोजीटिव मरीज निवासी काल्पी ब्रिज कालोनी 26 मार्च को कोरोना पोजीटिव आया था, और 27 मार्च को सिविल अस्पताल हजीरा पर कोरोना वेक्सिन लगवाई थी। जब कंट्रोल कमांड सेंटर में इनके मोबाइल की लोकेशन जयारोग्य अस्पताल में पाई जाने पर इंसीडेंट कमांडेंट नवनीत कुमार शर्मा ने एफआईआर दर्ज करा दी गई है।