a
Copyright Hindustan Media Diary
भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त
Homeउत्तर प्रदेशतीन पत्रकारों के खिलाफ वसूली, लूट और धमकी देने पर एफआईआर दर्ज।

तीन पत्रकारों के खिलाफ वसूली, लूट और धमकी देने पर एफआईआर दर्ज।

तीन पत्रकारों के खिलाफ वसूली, लूट और धमकी देने पर एफआईआर दर्ज।

इटावा:-   नर्सिंग होम संचालक ने तीन पत्रकारों के खिलाफ वसूली, लूट और धमकी की रिपोर्ट सदर कोतवाली में दर्ज कराई है। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं महिला आरोपी अभी फरार है।
सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि थाना वैदपुरा क्षेत्र के नगला बूधु निवासी दिनेश चंद्र का शहर के आईटीआई के पास सिद्धी नर्सिंग होम है। दिनेश के मुताबिक उन्होंने हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग में ऑनलाइन आवेदन कर रखा है। सूत्रों के मुताबिक आरोप है कि तीन मार्च को एक महिला तीन लोगों के साथ आई। खुद को पत्रकार बताया और अस्पताल की बदनामी का हवाला देकर 30 हजार रुपये मांगे न देने पर धमका के चले गए। आरोपियों ने नौ मार्च को दिनेश चंद्र से एक लाख रुपये जबरदस्ती ले लिए।

इस घटना की जानकारी एसएसपी आकाश तोमर को दी। सीओ के मुताबिक एसएसपी के आदेश पर सदर कोतवाली में दिनेश की तहरीर पर तीन कथित पत्रकारों के खिलाफ धमकी, वसूली और लूट की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसपी सिटी प्रशांत कुमार के मुताबिक दिनेश की तहरीर पर फ्रेंड्स कालोनी थाना क्षेत्र के अड्डा गूलर निवासी मनोज, कोतवाली क्षेत्र के करनपुरा निवासी कुलदीप दुबे, बसरेहर थानाक्षेत्र के चकवा बुजुर्ग निवासी प्रवीन और माल गोदाम रोड निवासी चंचल के खिलाफ धमकी, वसूली और लूट की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार को इन आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया गया। महिला आरोपी चंचल फरार है।

वहीं दूसरी ओर मामला संदिग्ध लग रहा है क्यौकि अगर उनकी मांग 30000 थी तो एक लाख रुपए की बात हजम नहीं हो रही है।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment