मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जन्म शताब्दी वर्ष पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दतिया की राष्ट्रीय सेवा योजना की संयुक्त इकाई द्वारा मद्य निषेध सप्ताह के अन्तर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. एम.के. मिश्रा ने की।
कार्यक्रम को डॉ. आर.एस. दांगी, डॉ. एस.के. श्रीवास्तव, प्रो. चन्दन सिंह यादव, प्रो. एस.के. पाण्डेय ने सम्बोधित करते हुए तमाम प्रकार के व्यसन और नशे की चर्चा की तथा इससे होने वाले दुष्परिणाम और बीमारियों से अवगत कराया। प्राचार्य डॉ.एस.के. मिश्रा ने कहा कि नशा नाश की जड़ है इसे सामाजिक बुराई मानते हुए इसका वहिष्कार करने की प्रेरणा दी। इस जन्म शताब्दी के अवसर पर पूरे वर्षभर महाविद्यालय में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. निलय गोस्वामी ने किया तथा आभार डॉ. के.एस. दादौरिया ने किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक एवं कर्मचारियों के साथ एक सैकड़ा से अधिक छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे।