a
Copyright Hindustan Media Diary
फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?
Homeअंचलग्वालियरअन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर होगी श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया राष्ट्रीय महिला मैराथन का आयोजन।

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर होगी श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया राष्ट्रीय महिला मैराथन का आयोजन।

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर होगी श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया राष्ट्रीय महिला मैराथन का आयोजन।

ग्वालियर:-  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को राजमाता श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया राष्ट्रीय महिला मैराथन का आयोजन किया जायेगा। मैराथन प्रात: 7 बजे थीम रोड़ कटोराताल से प्रारंभ होकर फूलबाग मैदान पर समाप्त होगी। मैराथन में प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे। मैराथन के लिये प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। 8 मार्च को होने वाली मैराथन की व्यवस्थाओं के लिये कलेक्टर  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। आयोजन की सभी व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज आयोजित श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया राष्ट्रीय मैराथन के संबंध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई और व्यवस्थाओं के संबंध में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम कमिश्नर श्री शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर श्री आशीष तिवारी, एसडीएम श्री अनिल बनवारिया, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी, नगर निगम की पूर्व एमआईसी मेम्बर श्रीमती खुशबू गुप्ता सहित जीवाजी क्लब, एलएनआईपीई, जीवाजी विश्वविद्यालय, जीवाजी क्लब सहित खेल संस्थानों के प्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि मैराथन के लिये सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर ली जाएं। मैराथन के दौरान प्रतिभागियों के लिये पेयजल की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मैराथन के शुभारंभ स्थल एवं पुरस्कार वितरण स्थल पर भी नगर निगम के माध्यम से साफ-सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
मैराथन आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि मैराथन के लिये सीनियर एवं जूनियर ग्रुप में रजिस्ट्रेशन का कार्य प्रारंभ किया गया है। रजिस्ट्रेशन खेल एवं युवा कल्याण विभाग कम्पू, जीवाजी क्लब में किया जायेगा। रजिस्ट्रेशन के लिये प्रतिभागी को अपना आईडी प्रूफ लाना अनिवार्य होगा। 6 मार्च के बाद कोई भी रजिस्ट्रेशन नहीं किया जायेगा। 18 वर्ष से कम आयु के प्रतिभागियों को जन्म प्रमाण-पत्र भी प्रस्तुत करना होगा।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment