
जिला पंचायत सीईओ ने किया पंचायत सचिव को निलंबित।
बड़वानी:- जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज सिंह ने निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने, स्वीकृत कार्य को समय सीमा में पूर्ण नहीं करवाने एवं अप्रारंभ कार्य की राशि पुनः जमाना न कराने पर ग्राम मोहनपुरा के तत्कालीन पंचायत सचिव श्याम डुडवे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जनपद पंचायत बड़वानी नियत किया गया है।